रांची. श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 178वां श्री श्याम भंडारा आयोजित किया गया. मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, निर्वतमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां, वरिष्ठ सदस्य राजीव रंजन मित्तल, कविता मित्तल और अमेरिका निवासी कुणाल कथूरिया और भावना मित्तल कथूरिया ने संयुक्त रूप से श्री श्याम भोग के भजन प्रस्तुत किये. खाटूनरेश, बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल, शालिग्राम, गरुड़ और गुरुजनों को भोग लगाकर महाप्रसाद को विशाल भंडारे में सम्मिलित किया गया. कुणाल कथूरिया और भावना मित्तल कथूरिया ने सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को भोग प्रसाद अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया. भंडारे के समय तक श्री श्याम मंदिर परिसर भक्तों से पूर्ण रूप से भर गया. खाटू नरेश की जय-जयकारों से हरमू रोड गूंज उठा. प्रथम देव श्री गणेश जी महाराज की जय-जयकार के बीच श्री श्याम भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ. मंदिर में निर्मित प्रसाद में वेजिटेबल पुलाव, आलू-कद्दू-लौकी की मिक्स सब्जी, केसरिया जलेबी, बिस्किट और टॉफी शामिल थे. खीर-चूरमा का भोग प्रत्येक भंडारे में महाप्रसाद के रूप में तैयार किया जाता है और सर्वप्रथम इसका ही भोग लगाया जाता है. भोग के बाद मंडल के वरिष्ठ सदस्य रतन शर्मा व मंदिर के सहयोगी गोशाला जाकर गो माता को भोजन कराते हैं. महामंत्री गौरव अग्रवाल ने यजमान परिवार को दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया. प्रसाद वितरण में उपाध्यक्ष श्रवण ढ़ानढ़निया, अशोक लड़ियां, वरिष्ठ सदस्य व राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू, वरिष्ठ सदस्य राजीव रंजन मित्तल, कविता मित्तल, मंत्री विष्णु चौधरी, उपमंत्री प्रवीण सिंघानिया, अनुज मोदी, कमलेश सावा, वेद भूषण जैन, राजीव केडिया, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, संकेत चौधरी, मनोज खेतावत सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

