रातू.
रातू थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है. रात हो या दिन में भी लोग अपने घरों में महफूज नहीं हैं. ऐसा कोई दिन नहीं है, जिस दिन रातू थाना क्षेत्र में चोरी की घटना नहीं हो. चोरो ने थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ स्थित गोकुल नगर निवासी अर्चना कुमारी के घर को भी निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़कर चोरी की. चोरों ने नकद 50 हजार रुपये समेत सोना-चांदी के महंगे जेवरात ले गये. जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए सपरिवार 12 अगस्त को अपने मायके बक्सर, बिहार गयी थी. तभी उनके पड़ोसी ओमप्रकाश ने फोन पर घर का ताला टूटे होने की सूचना दी. सूचना मिलने पर पीड़ित परिवार जब रविवार को घर लौटा तो देखा कि घर का कबड और ट्रंक टूटा पड़ा है और पूरा सामान अस्त-व्यस्त है. पीड़िता के अनुसार चोरों ने नकद 50 हजार रुपये नकद समेत सोना का झुमका और चांदी का पायल समेत लाखों की संपति ले गये. रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

