28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: प्लस टू स्कूलों में 1373 आचार्य होंगे नियुक्त, जेएसएससी ने मांगे आवेदन

राज्य के 510 सरकारी प्लस-टू हाइस्कूलों में 23 विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य के 1373 पदों पर पहली बार बहाली होगी.

रांची. राज्य के 510 सरकारी प्लस-टू हाइस्कूलों में 23 विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य के 1373 पदों पर पहली बार बहाली होगी. इसके लिए जेएसएससी की ओर से संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का आयोजन किया जायेगा. आयोग ने योग्य अभ्यर्थियों से 18 जून से लेकर 17 जुलाई की मध्यरात्रि तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है.

आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है विस्तृत विवरणी

आवेदन संबंधी विस्तृत विवरणी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 19 जुलाई की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट लेने के लिए 21 जुलाई की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. 23 जुलाई से 25 जुलाई की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए पुन: लिंक दिया जायेगा. परीक्षा शुल्क 100 रुपये है. झारखंड के एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है.

23 विषयों में होगी नियुक्तियां

1373 माध्यमिक आचार्यों की नियुक्ति 23 विभिन्न विषयों में की जायेगी. सबसे अधिक 221 माध्यमिक आचार्य की नियुक्ति राजनीतिशास्त्र में होगी. विशेष शिक्षा आचार्य के 150 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. खोरठा, ओडिया, पंचपरगनिया, नागपुरी, कुरमाली, कुडुख, हो, मुंडारी, बांग्ला, संताली, उर्दू, कंप्यूटर साइंस, साइबर सिक्यूरिटी व डेटा साइंस, एप्लायड इंगलिश, एआइ और भूगर्भशास्त्र सहित 23 विषयों में नियुक्ति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel