22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : स्वामी पद्मावती वल्लभ को मंत्रों का गायन कर योगनिद्रा से जगाया

श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी मंदिर में हरि प्रबोधिनी एकादशी व्रत को लेकर शनिवार को स्वामी श्री पद्मावती वल्लभ को मंत्रों का गायन करते हुए योगनिद्रा से जगाया गया.

तिरुपति बालाजी मंदिर में हरिप्रबोधिनी एकादशी पर विशेष पूजा-अर्चना

रांची. श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी मंदिर में हरि प्रबोधिनी एकादशी व्रत को लेकर शनिवार को स्वामी श्री पद्मावती वल्लभ को मंत्रों का गायन करते हुए योगनिद्रा से जगाया गया. इसके बाद सुगंधित चंदन, गंगाजल, उत्तम गंध, तुलसी दल, पुष्प और कुंकुम द्वारा भक्ति पूर्वक सुबह वंदन, विश्वरूपदर्शन, सुप्रभातम्, मंगलाशासनम् व तिरूवाराधन हुआ. इसके बाद सर्वपापहारी भगवान गरुड़ध्वज का महाभिषेक कराया गया. दिन भर श्रद्धालुओं ने मोक्ष की कामना और नरक के दुःखों से मुक्ति के लिए रोग-शोक से रहित और सुख- शांति, समृद्धि और आयु आरोग्य के लिए सहस्त्रनाम की अर्चना, कुमकुम से लक्ष्मी जी की अर्चना, पुष्प व तुलसी से भगवान वेंकटेश्वर की अर्चना कराते रहे. फलाहारी महाप्रसाद शशिभूषण सिंह धर्मपत्नी वीणा सिंह व मोहनलाल खुटेटा ने निवेदन किया. जबकि महाभिषेक के यजमान अमरेश कुमार गुप्ता धर्मपत्नी उषा गुप्ता और दिन भर का भोग आशीष अग्रवाल धर्मपत्नी अश्विका अग्रवाल की ओर से निवेदित किया गया था. अर्चक सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य और नारायण दास ने सभी अनुष्ठान को संपन्न कराया. इस अवसर पर राम अवतार नारसरिया, अनूप अग्रवाल, प्रदीप नारसरिया, घनश्याम दास शर्मा, रंजन सिंह, सुशील गाड़ोदिया, शंभूनाथ पोद्दार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel