रांची. झारखंड की सब जूनियर बालिका चॉकबॉल टीम मंगलवार को महाराष्ट्र रवाना हुई. यह टीम 21 से 23 मार्च 2025 तक साईं नगर शिरडी, महाराष्ट्र में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय सब जूनियर चॉकबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. यह जानकारी झारखंड राज्य चॉकबॉल संघ के महासचिव ब्रजेश गुप्ता ने दी. ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि टीम की कमान रेखा कुमारी को सौंपी गयी है. शुभम उरांव को प्रशिक्षक, जबकि बसंती कच्छप को मैनेजर बनाया गया है. टीम में अनुष्का खलखो (कप्तान) रेखा कुमारी, सलोनी कुमारी, रानी कुमारी, कृति कुमारी, मीना कुमारी, निभा कुमारी, संध्या कुमारी, सृष्टि कुमारी, पूनम कुमारी, रिया कुमारी, प्रशिक्षक शुभम उरांव व मैनेजर बसंती कच्छप शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है