मुख्य संवाददाता, रांची. डीएसपीएमयू प्रशासन द्वारा छात्रवृत्ति में हो रही लापरवाही को लेकर गुरुवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्र इतने गुस्से में थे कि विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सर्वोत्तम कुमार को उनके चेंबर से बाहर निकाला और पैदल ही उन्हें जिला कल्याण विभाग तक ले गये. छात्रों का कहना था कि बार-बार कॉल करने के बावजूद वो फोन नहीं उठा रहे थे. विवि प्रशासन की लापरवाही से तंग आकर छात्रों ने ऐसी कार्रवाई की है. कल्याण विभाग पहुंच कर छात्रों ने संबंधित अधिकारियों को चेताया और कहा कि अगर छात्रवृत्ति से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन होगा. अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने विवि के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और तालाबंदी भी की. छात्रों का कहना है कि छात्र पिछले दो माह से छात्रवृत्ति को लेकर काफी परेशान हैं. बार-बार आवेदन दिये जाने के बावजूद उनकी समस्या को लेकर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. मौके पर कमलेश महतो, शिवम, राज, वाशिम, दया के अलावा तमाम वोकेशनल कोर्स के छात्र-छात्राएं शामिल थीं. आवेदन में त्रुटि थी, इस वजह से रोकी गयी है : जिला कल्याण कार्यालय के संबंधित कर्मियों ने बताया कि विवि द्वारा जो आवेदन भेजा गया है, उसमें त्रुटियां थी. इस वजह से आवेदन पर रोक लगायी गयी है. डीएसडब्ल्यू से त्रुटि में सुधार कर आवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है. आवेदन मिलते ही छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है