7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नक्सलियों के मोर्चे पर सफलता में एसटीएफ की अहम भूमिका : डीजीपी

झारखंड जगुआर का 17वां स्थापना दिवस समारोह टेंडरग्राम में आयोजित

रांची/रातू. झारखंड जगुआर (एसटीएफ) का 17 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को टेंडरग्राम में मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीजीपी अनुराग गुप्ता ने भव्य परेड की सलामी ली. इस दौरान जगुआर के कमांडो दस्ते ने नक्सलियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने राज्य में उग्रवाद उन्मूलन के लिए झारखंड जगुआर द्वारा की जा रही कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने कहा कि राज्य में कार्यरत अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर एसटीएफ ने अत्यंत दुर्गम व संवेदनशील बूढ़ा पहाड़, ट्राइ जंक्शन व अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र को नक्सल मुक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. नक्सलियों की संख्या व हिंसा में जो कमी आयी है, उसमें वह एसटीएफ के उच्च नेतृत्व व उत्कृष्ट प्रशिक्षण का परिचायक है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डीजी एमएस भाटिया, एडीजी अभियान डॉ संजय आनंदराव लाठकर, एडीजी ट्रेनिंग एंड आधुनिकीकरण सुमन गुप्ता, एडीजी जैप प्रिया दुबे के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी व उनके परिजन मौजूद थे. 17 वर्षों में जीत ही लक्ष्य को चरितार्थ कर रही है एसटीएफ : एसटीएफ के आइजी अनूप बिरथरे ने झारखंड जगुआर द्वारा 17 वर्षों में उग्रवाद उन्मूलन की दिशा में किये गये उपलब्धियों को साझा किया. एसटीएफ के विभिन्न वर्गों द्वारा 297 नक्सलियों की गिरफ्तारी की गयी है. वहींं विभिन्न अभियानों में 34 दुर्दांत उग्रवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. झारखंड जगुआर के अफसरों व कर्मियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अब तक दो अति उत्कृष्ट सेवा पदक, सात उत्कृष्ट सेवा पदक, 56 सराहनीय सेवा पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए दो राष्ट्रपति पुलिस पदक, वीरता के लिए 17 राष्ट्रपति पुलिस पदक, 54 आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक, वीरता के लिए 76 झारखंड मुख्यमंत्री पदक, सराहनीय सेवा के लिए 63 झारखंड पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए तीन झारखंड राज्यपाल पदक और चार केंद्रीय गृहमंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से सम्मानित किया जा चुका है. आज एसटीएफ राज्य में उग्रवादी गतिविधियों में शामिल सभी संगठनों काे मुंहतोड़ जवाब देने और उन्हें जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी तरह तत्पर है. उन्होंने कहा कि झारखंड जगुआर निरंतर अपनी कर्तव्यपरायणता का प्रदर्शन करते हुए अपने आदर्श वाक्य जीत ही लक्ष्य को चरितार्थ कर रही है. शहीद के परिजनों को सम्मान, रक्तदान शिविर आयोजित : स्थापना दिवस के इस अवसर पर झारखंड जगुआर के 23 शहीद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के शहादत को नमन करते हुए उनके गृह जिला जाकर उनके परिवारों को सम्मानित किया गया. साथ ही इस अवसर पर झारखंड जगुआर मुख्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel