13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल टीम भावना व आपसी सामंजस्य की सीख देता है : जीएम

पिपरवार क्षेत्र की मेजबानी में सीसीएल का अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार से बचरा चार नंबर मैदान में शुरू हुआ.

पिपरवार. पिपरवार क्षेत्र की मेजबानी में सीसीएल का अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार से बचरा चार नंबर मैदान में शुरू हुआ. पिपरवार जीएम संजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से हाथ मिला कर व फुटबॉल को कीक कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल टीम भावना व आपसी सामांजस्य की सीख देता है. कार्यस्थल पर भी यही टीम भावना व आपसी सामंजस्य लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को जीत का प्रयास करते हुए मैच खेलना चाहिए, तभी खिलाड़ी अपने क्षमता का प्रदर्शन कर पायेंगे. उद्घाटन मैच ढोरी एरिया बनाम अरगडा की टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दोनो टीमों की खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से निर्धारित समय पर कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. इससे मैच ड्रॉ हो गया. मैन ऑफ दी मैच अरगडा टीम के खिलाड़ी फुलेश्वर मुंडा को घोषित किया गया. इसी प्रकार, बचरा चार नंबर मैदान में सोमवार को कुल छह मैच खेले गये. दूसरा मुकाबला बरका-सयाल बनाम कथारा क्षेत्र के टीमों के बीच हुआ. यह मैच भी ड्रॉ हो गया. कथारा टीम के खिलाड़ी अमित को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया. तीसरा मुकाबला एनके बनाम बीएडंके क्षेत्र के बीच हुआ. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने 1-1 गोल किये. यह मैच भी ड्रॉ हो गया. बीएडंके टीम के खिलाड़ी शनिचर को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया. चौथा मैच आम्रपाली बनाम कुजू क्षेत्र के बीच हुआ. इस मुकाबले में भी दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं. मैच ड्रॉ हो गया. कुजू क्षेत्र के राजू टुड्डू को एमओएम का पुरस्कार दिया गया. पांचवां मुकाबला मेजबान पिपरवार बनाम सीएच रामगढ़ के बीच हुआ. इस मुकाबले में पिपरवार की टीम 7-0 से गोल कर मैच जीत लिया. मैच में चार गोल करने वाले गोपाल गंझू को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया. खबर लिखे जाने तक बरकाकाना बनाम हजारीबाग क्षेत्र के बीच अंतिम मुकाबला जारी था. हजारीबाग की टीम 5-0 से बढ़त बनायी हुई थी. उद्घाटन समारोह में अशोक पीओ जितेंद्र कुमार सिंह, अशोक वेस्ट पीओ विमल कुमार, एसके चौधरी, भीम सिंह यादव, इस्लाम अंसारी, विद्यापति सिंह, सतीश पांडेय, भीम मेहता, दिलीप गोस्वामी, रीना देवी, गुंजन कुमारी सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel