रांची. सदर अस्पताल में अब गंभीर मरीजों को परामर्श देने के साथ-साथ उनकी सर्जरी भी हो रही है. इसी कड़ी में सोमवार को स्पाइन सर्जरी की गयी. सर्जरी न्यूरो सर्जन डॉ अशोक द्वारा की गयी. डॉ अशोक ने बताया कि मरीज ऑटो चालक के दोनों हाथों में बहुत दिनों से झनझनाहट, दर्द और कंपन की समस्या थी. आठ महीने तक कई डॉक्टरों से परामर्श लेने के बाद उसे राहत नहीं मिल रही थी. इसके बाद मरीज सदर अस्पताल आया. जांच के बाद पता चला कि वह सर्वाइकल कैनाल स्टेनोसिस नामक बीमारी से पीड़ित है. इसके बाद उसका ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया. उसका लैटरल मास स्क्रू फिक्सेशन किया गया. इसमें एनेस्थीसिया से डॉ जयवंत का भी सहयोग रहा. इधर, अस्पताल में पहली बार स्पाइन सर्जरी होने पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने पूरी टीम की सराहना की. कहा कि सदर अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सेवा शुरू कर दी गयी है. आने वाले वक्त में कई नयी सेवाएं भी शुरू होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है