पिपरवार. शारदीय नवरात्र में पिपरवार कोयलांचल का वातावरण भक्तिमय हो गया है. पूजा पंडालों से श्री दुर्गासप्तसती पाठ की ध्वनियां चारो ओर गूंज रही हैं. नवरात्र के दूसरे दिन पूजा पंडालों में मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप का आह्वान कर उनकी पूजा-अर्चना की गयी. बचरा में पूजा पंडाल व प्रतिमाओं के निर्माण में तेजी आ गयी है. कलाकार पूजा पंडालों को अब मूर्त रूप देने में लगे हैं. वहीं, प्रतिमाओं को भी रंगा जा रहा है. मेला स्थल पर झूले व दुकाने लगाये जा रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से मेला स्थल के पास से कोयला ढुलाई करने वाले डंपरों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. इधर, राय, पुरानी राय, राय कोलियरी, बेंती व बहेरा में प्रतिमाओं का निर्माण कार्य जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

