रांची. होली आयी रे कन्हाई रंग बरसे…जैसे भजनों पर श्याम भक्त होलियाना रंग में रंग गये. अवसर था श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री श्याम निशान अमृत महोत्सव का. दुर्गा बाड़ी मेन रोड में आयोजित उत्सव में काफी श्रद्धालु शामिल हुए. अध्यक्ष श्रवण जालान (सपरिवार) ने प्रभु श्रीश्याम की पूजा की. महेश सैन, मंटू जालान, अनु शर्मा, पवन शर्मा, जयदीप राज आदि ने भजन पेश किये. सुबह आठ बजे श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आरंभ संदीप सुल्तानिया (कोलकाता) ने परंपरागत नृत्य नाटिका के साथ किया. श्री हनुमान मंडल ने प्रभु को भजनों की भेंट दी.
मेरा सांवरिया आयेगा … खाटू को श्याम रंगीला रे…
श्री रानी सती मंडल ने प्रसाद खिलाने की जिम्मेवारी निभायी. फतेहाबाद से आयी परविंदर पलक ने मेरा सांवरिया आयेगा … खाटू को श्याम रंगीला रे… सरदार हरविंदर पाल (रोमी) ने हम गरीबों का सहारा… कीर्तन की है रात बाबा आज थान्न आनो है… मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेगे…, रजनी राजस्थानी ने प्रभु की महिमा का गुणगान के साथ प्रभु को प्रसन्न करने के लिए धमाल फागुन व होली के भजनों से भक्तों को झुमाया. खाटू धाम से विशेष रूप से पधारे महाराज शक्ति सिंह चौहान (सेवक परिवार खाटू धाम) ने विशेष पूजा की.इत्र की वर्षा व पुष्पों की होली खेली गयी
इस अवसर पर इत्र की वर्षा व पुष्पों की होली खेली गयी. 101 वैवाहिक जोड़े महाआरती में शामिल हुए. अध्यक्ष श्रवण जालान ने सभी मंडल को सम्मानित किया. महोत्सव में महामंत्री मंटू जालान, महोत्सव संयोजक प्रकाश दालानिया, अशोक धानुका, महेश सैन, आतिश सिंह, अजय जालान, पवन शर्मा, अमित चौधरी, कमल जालान, जयदीप राज, राजेश अग्रवाल, पवन जालान, पवन लोहिया, अरविंद मंगल, मनोज अग्रवाल, मदन सोनी, विनय राज भाटिया, रमेश अग्रवाल, बालचंद जैन, गोपाल चांगल, पवन जालान, आशीष शर्मा, ज्योति पोद्दार, वरुण जालान, रजत जालान, अमित सोनी, शंभू अग्रवाल, नमन चांगल, रोहित चांगल आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है