21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के डिस्टिलरी पुल के सब्जी बाजार की छत पर पार्किंग की जगह अब बनेंगी दुकानें

कोकर डिस्टिलरी पुल स्थित निर्माणाधीन सब्जी बाजार की छत पर भी शेड बना कर फुटपाथ दुकानदारों को बसाया जायेगा. वार्ड नंबर-10 के पार्षद अर्जुन यादव के सुझाव पर नगर आयुक्त शशि रंजन ने रांची नगर निगम के अभियंताओं यह निर्देश दिया है.

Ranchi Nagar Nigam News: कोकर डिस्टिलरी पुल स्थित निर्माणाधीन सब्जी बाजार की छत पर भी शेड बना कर फुटपाथ दुकानदारों को बसाया जायेगा. वार्ड नंबर-10 के पार्षद अर्जुन यादव के सुझाव पर नगर आयुक्त शशि रंजन ने रांची नगर निगम के अभियंताओं यह निर्देश दिया है. वे शनिवार को निर्माणाधीन सब्जी बाजार का मुआयना करने पहुंचे थे.

पार्षद ने दिया नगर आयुक्त को सुझाव

दरअसल, पार्षद ने नगर आयुक्त को बताया कि सब्जी बाजार के निचले तल पर मांस-मछली विक्रेताओं को बसाने की योजना है, जबकि भवन की छत पर पार्किंग बनाने की तैयारी है. अगर भवन की छत पर शेड बनाकर दुकानदारों को बसा दिया जाये, तो लालपुर सब्जी मंडी के अधिक से अधिक दुकानदारों पुनर्वास संभव हो सकेगा. साथ ही लालपुर चौक से डिस्टिलरी पुल तक की सड़क फुटपाथ दुकानदारों से मुक्त हो जायेगी.

नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

नगर आयुक्त ने तत्काल इस सुझाव को स्वीकार किया और अभियंताओं से भवन की छत पर शेड बनवाने के निर्देश दिये. नगर आयुक्त ने यहां बिरसा समाधि स्थल का भी जायजा लिया. उन्होंने समाधि स्थल के आसपास में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

वाटर पार्क बनाने का सुझाव

नगर आयुक्त ने डिस्टिलरी पुल के समीप बने स्वामी विवेकानंद पार्क का भी निरीक्षण किया. इस दौरान पार्षद ने कहा कि पूर्व में इस जगह पर डिस्टिलरी तालाब था. इसे भर कर पार्क बना दिया गया है, लेकिन यह जगह पार्क के अनुकूल नहीं है. इस जगह पर दोबारा तालाब बना कर इसे वाटर पार्क के रूप में डेवलप किया जा सकता है. इस पर नगर आयुक्त ने विचार करने का आश्वासन दिया.

सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश

निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त तिरिल तालाब और खादगढ़ा बस स्टैंड भी पहुंचे. उन्होंने बस स्टैंड में सुरक्षा व्यवस्स्था के दृष्टिकोण से अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये. उन्होंने आश्रयगृह का भी जायजा लिया. उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि खुले में सोनेवाले लोगों को आश्रयगृह की जानकारी दें और उन्हें आश्रयगृह तक लेकर आने का प्रयास करें.

अहम बात

150 दुकानदार चिह्नित किये गये थे लालपुर सब्जी बाजार में वर्ष 2016 में हुए सर्वे के दौरान

103 दुकानें बनायी गयी हैं ग्राउंड फ्लोर में, आसपास रैंप पर भी 80 दुकानदार बसाये जायेंगे

103 दुकानें छत पर भी बनाने की तैयारी, इससे करीब 300 दुकानदारों का होगा पुनर्वास

Posted By: Rahul Guru

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel