15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिबू व रूपी सोरेन की सेहत सामान्य, रामेश्वर ने दिया जांच के लिए सैंपल

शिबू व रूपी सोरेन की सेहत सामान्य, रामेश्वर ने दिया जांच के लिए सैंपल

रांची : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन की सेहत सामान्य है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव का प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया कि गुरुजी की सेहत सामान्य है. जल्द ही वे स्वस्थ होकर हमारे बीच होंगे. डॉक्टर लगातार उनकी सेहत की जांच कर रहे हैं. कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद शिबू सोरेन और उनकी पत्नी होम आइसोलेशन में हैं.

इधर, वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने रविवार को कोरोना जांच को लेकर अपना सैंपल दिया. प्रारंभिक जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. हालांकि दूसरी रिपोर्ट सोमवार को आने वाली है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कैंबिनेट मंत्री एक-एक कर अपनी कोरोना जांच करा रहे हैं. अब तक झारखंड में तीन मंत्री कोरोना संक्रमित हुए हैं. हालांकि मंत्री मिथिलेश ठाकुर स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का इलाज चल रहा हैं. ग्रामीण विकास मंत्री अलमगीर आलम होम कोरेंटिन में हैं. उन्होंने बताया कि 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने के बाद वे एक सितंबर को अपनी जांच करायेंगे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें