17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SGFI Games : बालिका वर्ग में पंजाब ने तेलंगाना को 34-0 से हराया

बालक वर्ग में पंजाब ने तेलंगाना को 10-1 से हराया

एसजीएफआइ अंडर-19 राष्ट्रीय स्कूली हॉकी. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया उदघाटन

रांची. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) की ओर से आयोजित अंडर-19 बालक और बालिका राष्ट्रीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में हुआ. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, महासचिव झारखंड हॉकी विजय शंकर सिंह, सीइओ हॉकी झारखंड रजनीश कुमार, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वीरेंद्र लकड़ा, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी असुंता लकड़ा, आयोजन सचिव धीरसेन सोरेंग उपस्थित रहे. मंच का संचालन चंद्रदेव सिंह व जय हीरो ने किया.

जिले के विभिन्न हॉकी मैदान पर पहले दिन कई मुकाबले हुए. बालक वर्ग में पंजाब ने तेलंगाना को 10-1 से हराया. वहीं हरियाणा ने सीआइएससीइ को 18-0, ओडिशा ने दिल्ली को 3-1 से, तमिलनाडु ने जम्मू-कश्मीर को 4-2 से, छत्तीसगढ़ ने आइपीएससी को 3-1 से, हिमाचल प्रदेश ने डीएवी को 2-1 से हराया. मध्यप्रदेश व कर्नाटक का मैच 3-3 से ड्रॉ रहा. बालिका वर्ग में पंजाब ने तेलंगाना

बैंड प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित

इस अवसर पर राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता के विजेता टीम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा के सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. 101 मांदर और नगाड़ा को मैदान के किनारे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ओरमांझी और कांके की बच्चियों द्वारा बजाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel