रांची. राज्य के कुछ जिलों में सात नये और उग्रवादी-नक्सली चिह्नित किये गये हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि घोषणा करने से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय के माध्यम से गृह विभाग भेजा गया था. इसके आधार पर गृह विभाग ने सातों नक्सलियों और उग्रवादियों पर पांच लाख रुपये से लेकर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा कर दी है. जिन पर इनाम की घोषणा की गयी है, उसमें पहला नाम सचिन बेग उर्फ युजियन का है. वह गुमला जिला के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित अंबोकारा का रहने वाला है. वह जेजेएमपी संगठन में सबजोनल कमांडर के पद पर है. उसके ऊपर पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा की गयी है. दूसरे नंबर पर टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर मुखदेव यादव उर्फ तूफानी है. वह पलामू जिला के मनातू थाना क्षेत्र स्थित मिटार का रहने वाला है. उस पर भी पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया है. तीसरे नंबर पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के बासु पूर्ति का नाम शामिल है. वह पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचागोड़ा का रहने वाला है. उसपर एक लाख रुपये का इनाम है. चौथे नंबर पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का सदस्य बासमती जेराई है. वह पश्चिमी सिंहभूम जिला के किरीबुरू थाना क्षेत्र स्थित धरनादिरी का रहनेवाला है. उसपर भी एक लाख रुपये का इनाम है. जेजेएमपी के तीन अन्य सदस्य विशाल उर्फ तुलसी गंझू, पलेंद्र गंझू और प्रमोद गंझू पर भी एक- एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है. तीनों उग्रवादी लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है