रांची. सर्कुलर रोड के महेंद्र प्रसाद महिला महाविद्यालय के सामने स्थित डोज ( दुकान संख्या 41) शराब दुकान के कर्मचारी रजनीश एवं ब्रजेश कुमार ग्राहकों को एमआरपी से ऊंचे दाम पर शराब बेच रहे थे. इसकी शिकायत युवा कांग्रेस नेता रोहित सिन्हा ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों से की. उस सूचना पर एक्साइज दारोगा दिलीप शर्मा ग्राहक बन कर पहुंंचे और दुकान में शराब खरीदी. उनसे भी एमआरपी से अधिक दाम लिया गया. इसके बाद उन्होंने अपना परिचय देते हुए ब्रजेश कुमार को हिरासत में ले लिया और उसे हाजत में बंद कर दिया. मौके से एक कर्मचारी रजनीश कुमार फरार हो गया. कर्मचारी पर दस हजार तथा मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया. एक दूसरी टीम ने हरमू रोड स्थित दुकान में छापेमारी कर वहां के कर्मियों पर भी कार्रवाई की. युवा कांग्रेस नेता रोहित सिन्हा ने बताया कि डोज नामक दुकान में एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेचने की उन्हें सूचना मिली थी. इसलिए वह दुकान पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि दुकान के कर्मी रजनीश कुमार एवं ब्रजेश कुमार एक ग्राहक से रेड लेबल के फुल बोतल का दाम 2200 रुपये की जगह 2220 रुपये ले रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है