प्रतिनिधि, रातू.
दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रातू पुलिस अलर्ट मोड पर है. रातू पुलिस बल के जवानों ने रविवार को फ्लैग मार्च किया. आम नागरिकों से बेखौफ होकर शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च की अगुवाई सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार व ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने किया. दोनों अधिकारियों ने फ्लैग मार्च में शामिल जवानों व अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. किसी भी हाल में पूजा के दौरान व्यवधान बर्दाश्त नहीं करने की बात कही. ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने पंडालों में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व सुरक्षा बलों को सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखने व प्रतिमा के विसर्जन तक डटे रहने को कहा. फ्लैग मार्च रातू पैलेस, काठीटांड, पिर्रा, महादेव टंगरा, फुटकलटोली, हाजी चौक, बिजुलिया, हुरहुरी, अगडू, अलकमर कॉलोनी समेत विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. मार्च में डीएसपी अरविंद कुमार, बीडीओ शैलेंद्र कुमार, थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, अवर निरीक्षक नवीन कुमार शर्मा, संतोष यादव, अनुरंजन कुमार, अवधेश पाठक, विशेश्वर कुमार राय, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, जुल्फिकार अली, लाल बाबू व सुरक्षा बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

