23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूली बच्चों को दी गयी नशे से दूर रहने की सलाह

विद्यार्थियों को नशे से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

खलारी. डीएवी स्कूल खलारी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों को नशे से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम झारखंड सरकार के दिशा निर्देशों के तहत खलारी पुलिस के तत्वावधान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएसपी राम नारायण चौधरी, खलारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो, सब इंस्पेक्टर देवकुमार दास , मुन्नू शर्मा व विद्यालय के सुपरवाइजरी हेड कंचन सिंह मौजूद थे. मौके पर विद्यालय की कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डीएसपी राम नारायण चौधरी ने कहा कि नशे के खिलाफ 18 जून से 25 जून तक अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नशा आपको समाज से दूर करता है. इससे न केवल शारीरिक रूप से मनुष्य अक्षम होता है, बल्कि मानसिक स्थिति भी खराब होती है. उन्होंने बच्चों से नशा करने वाले या इसे फैलाने वालों की सूचना टोल फ्री नंबर 112 पर देने की अपील की. कार्यक्रम में इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो व कंचन सिंह ने भी संबोधित किया. इससे पहले अतिथियों को गुलदस्ता भेंट करके एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. शिक्षिका प्रेरणा सिंह ने मंच संचालन के साथ-साथ धन्यवाद ज्ञापन किया. इधर खलारी जनता उच्च विद्यालय में भी नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इस मौके पर खलारी डीएसपी, इंस्पेक्टर, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनन्जय बैठा व विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.

खलारी पुलिस के तत्वावधान में चलाया गया नशा विरोधी

अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel