रांची. सरना आदिवासी समाज के 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव के नेतृत्व में सोमवार को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मौके पर विशेष रूप से सिरोमटोली फ्लाईओवर और सरना स्थल पर नवनिर्मित भवन को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. समाज के लोगों ने सिरोमटोली सरनास्थल के गेट के समक्ष फ्लाईओवर की स्लोपिंग हटाने की मांग की. इसके अलावा सरना स्थल की जमीन अधिग्रहण का मुद्दा उठाया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी आस्था भी उस सरना स्थल से जुड़ी हुई है. मैं इस मामले पर संज्ञान लूंगा और खुद निरीक्षण करने जाऊंगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरना स्थल की एक भी जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा. मौके पर आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, रांची के उपायुक्त, एसएसपी भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात करनेवालों में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, राजी पड़हा प्रार्थना सभा रांची महानगर, केंद्रीय सरना समिति संजय कुजूर, पवन तिर्की, राहुल तिर्की, प्रवीण कच्छप, आकाश तिर्की, संदीप तिर्की, निरंजना हेरेंज, सुशीला कच्छप, कुंदरसी मुंडा, प्रकाश हंस सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

