प्रतिनिधि, डकरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अपने राष्ट्र की सभ्यता और संस्कृति अनुरूप भावी पीढ़ी को शिक्षा देने के लिए जानी जाती है. विद्यालय पीढ़ी दर पीढ़ी राष्ट्र को सु-संस्कारित बच्चे तैयार कर देते हैं, जिससे देश व्यापक पैमाने पर बदल रहा है. उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने कहीं. बुधवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में विद्यालय का वार्षिक उत्सव समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. समारोह को विशिष्ट खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी, ज्योति कुमार, अवधेश कुमार सिंह, सत्नारायण चौधरी, कुसूम रानी जैन, लालू उरांव, गणेश महतो, शालिग्राम सिंह, अनिल कुमार, मनोज कुमार, विरेंद्र कुमार झा, शारदा नंद उपाध्याय ने भी संबोधित किया. प्राचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने कहा कि हमलोग बच्चों का सर्वांगीण विकास के मिशन पर काम करते हैं. अतिथियों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य वीरेंद्र कुमार पाठक ने कराया. कार्यक्रम में संगीत, लोकनृत्य, भजन, एकल गीत, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य के साथ संगीत के कई पदों की प्रस्तुति हुई. वार्षिकोत्सव के इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया. छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना को सराहा गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, प्रबंध समिति सदस्य, शिक्षिका, बच्चे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

