प्रतिनिधि, खलारी : संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना व मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने के लिए प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तहत रविवार को सुबह खलारी तालाब की सफाई की गयी. संत निरंकारी मंडल खलारी ब्रांच के सेवादारों ने श्रमदान देकर तालाब की सफाई की. सदस्यों ने कहा कि संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेवसिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षा को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘अमृत प्रोजेक्ट’ का शुभारंभ किया गया था. इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जलस्रोतों को स्वच्छ रखना सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है. यह अभियान नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जलस्रोतों की स्वच्छता व संरक्षण को समर्पित है. अभियान में खलारी ब्रांच के मुखी महात्मा संजय राम, सिद्धेश्वर प्रसाद, सुदामा साव, सेवा दल की इंचार्ज सपना बहन, सुमित्रा, गौरी, उषा, गीता, जीवन राम, गणेश महतो, भीषण पासवान आदि शामिल थे. 23 खलारी 04:- खलारी तालाब की सफाई करते संत निरंकारी मिशन के लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है