18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में रेत का खेल : 400 रुपए ट्रैक्टर के बालू की रातू में कीमत 7500, पुलिस से उग्रवादी तक करते हैं वसूली

रांची में रात के अंधेरे में खूब हो रहा है रेत का खेल. स्थानीय संगठनों, पुलिस और उग्रवादियों की वसूली भी खूब हो रही है. इसलिए 400 का बालू 7500 रुपए में बिकता है.

रांची, अनुज सिंह : रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित छापर का दामोदर नदी घाट इन दिनों बालू माफियाओं के लिए सबसे सुरक्षित उत्खनन क्षेत्र बन गया है. इस बालू घाट पर न तो खनन विभाग की नजर है और न ही जिला प्रशासन की. यदि नजर है भी, तो सब कुछ फिक्स है.

रांची में रात के अंधेरे में होता है रेत का खेल

रात के अंधेरे में यहां रेत का खेल शुरू हो जाता है, जो अलसुबह तक चलता है. बालू तस्कर छापर समेत किरिगढ़ा और चुरुगढ़ा के आसपास की नदियों से बेखौफ होकर बालू निकालते हैं. इसके बाद इस बालू को रांची, पतरातू और केरेडारी भेजते हैं. इन इलाकों में कई स्थानों पर बालू के लिए डंपिंग यार्ड भी बनाये गये हैं, जहां से रांची समेत आसपास के इलाकों में बालू की सप्लाई होती है.

स्थानीय संगठनों से लेकर उग्रवादी एवं पुलिस का कमीशन तय

इस अवैध कारोबार में स्थानीय संगठनों से लेकर कई पुलिसकर्मियों का कमीशन तय है. रात के 11:00 बजे से तड़के 5:00 बजे तक एक फिक्स कमीशन देने के बाद प्रति ट्रैक्टर की दर से बालू के परिचालन की छूट है. सुबह 6:00 बजे के बाद बालू की ढुलाई होती है, तो कार्रवाई होती है, ताकि प्रशासनिक अधिकारियों की नजर में रहे कि अवैध बालू की ढुलाई पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

प्रति माह 5.25 करोड़ रुपए के बालू की होती है तस्करी

एक अनुमान के मुताबिक, छापर से रातू तक रोजाना बालू का ट्रांजैक्शन 17.50 लाख रुपये के करीब होता है. इस हिसाब से प्रतिमाह 5.25 करोड़ रुपये के अवैध बालू की ढुलाई छापर से रातू के बीच हो रही है.

जगह-जगह कमीशन का खेल

जानकारी के अनुसार, छापर स्थित दामोदर नदी से रातू तक रात भर में करीब 250 से 300 ट्रैक्टर बालू की तस्करी होती है. 45 किमी की दूरी के बीच 3 थानों (बुढ़मू, ठाकुरगांव, रातू) से होकर ट्रैक्टर गुजरते हैं. छापर के दामोदर नदी से सबसे पहली वसूली छापर गांव के दबंग लोग करते हैं.

छापर में 400 रुपए में ट्रैक्टर पर लोड होता है बालू

वहां बालू लोड करने के लिए प्रति ट्रैक्टर 400 रुपये तय है. वहां से उग्रवादी संगठनों और कई पुलिसकर्मियों को कमीशन देने के बाद बालू को रातू भेजा जाता है, जहां इसकी कीमत बढ़कर करीब 7500 रुपये प्रति ट्रैक्टर हो जाती है. रातू में टेंडर बगीचा समेत आसपास के क्षेत्रों में कई डंपिंग यार्ड बनाये गये हैं, जहां बालू का भंडारण होता है. इसके बाद यहां से बालू की सप्लाई होती है.

इसे भी पढ़ें

बालू तस्करों पर लोस चुनाव परिणाम के बाद चलेगा कानून का डंडा : एसडीओ

किरिगड़ा में दामोदर नद से हो रही है बालू की तस्करी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel