21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : रांची, हजारीबाग, पलामू, चतरा, रामगढ़, खूंटी व लोहरदगा में पलाश हर्बल गुलाल की बिक्री शुरू

होली को जेएसएलपीएस के अंतर्गत पलाश ब्रांड के तहत सखी मंडल की महिलाओं द्वारा प्राकृतिक उत्पादों से तैयार हर्बल गुलाल बाजार में उपलब्ध हैं.

रांची (वरीय संवाददाता). रंगों के त्योहार होली को लेकर बाजार सज गये हैं और पिछले वर्ष की तरह ही झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत पलाश ब्रांड के तहत सखी मंडल की महिलाओं द्वारा प्राकृतिक उत्पादों से तैयार हर्बल गुलाल बाजार में उपलब्ध हैं. हर्बल गुलाल की बिक्री को बढ़ावा देने और आम जनों में इको-फ्रेंडली होली के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्यस्तरीय पलाश हर्बल गुलाल प्रदर्शनी सह बिक्री अभियान की शुरुआत की गयी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को बाजार में पहचान दिलाने के उद्देश्य से शुरू किये गये पलाश ब्रांड के अंतर्गत विभिन्न जिलों की हजारों ग्रामीण महिला उद्यमियों द्वारा पलाश हर्बल गुलाल का उत्पादन किया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत रविवार को रांची, हजारीबाग, पलामू, चतरा, रामगढ़, खूंटी और लोहरदगा में पलाश हर्बल गुलाल प्रदर्शनी सह बिक्री स्टाल शुरू किये गये.

हर्बल गुलाल प्राकृतिक और पूरी तरह है सुरक्षित

जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती कंचन सिंह के निर्देशानुसार सभी जिलों में 100 से अधिक स्टाल 13 मार्च तक हर्बल गुलाल की बिक्री करेंगे. सखी मंडल ने गुलाल तैयार करने में प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल किया है. इससे त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता. इस हर्बल गुलाल में किसी भी प्रकार के रसायन या आर्टिफिशियल सामग्री का उपयोग नहीं किया गया है. इसे बनाने के लिए समूह की दीदियों ने फूल, फल और पत्तियों का इस्तेमाल किया हैं. इनमें हरे रंग के लिए पालक, गुलाबी के लिए चुकंदर, पीले व नारंगी रंग के लिए पलाश व हल्दी और नीले रंग के लिए सिंद्धार समेत अन्य फूलों और पत्तियों के प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया गया है. साथ ही, गुलाल को सुगंधित बनाने के लिए प्राकृतिक एसेंस भी डाला गया है.

रागी लड्डू, हैंडमेड चॉकलेट, कुकीज़ भी उपलब्ध

पलाश हर्बल अबीर का उत्पादन न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि इससे हजारों ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक संबल भी मिल रहा है.”” जेएसएलपीएस की सीइओ कंचन सिंह ने कहा है कि पलाश ब्रांड के जरिये ग्रामीण महिलाओं के हाथों से बने उत्पादों को बाजार तक पहुंचा रहे हैं. पलाश हर्बल अबीर का उत्पादन न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि इससे हजारों ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक संबल भी मिल रहा है. पलाश ब्रांड के माध्यम से उनके उत्पादों को एक नयी पहचान मिली है, जिससे उनकी आमदनी बढ़ रही है और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा भी मिल रहा है. जेएसएलपीएस के स्टॉल में ‘पलाश हर्बल गुलाल’ के साथ-साथ पलाश रागी लड्डू, हैंडमेड चॉकलेट, कुकीज़ आदि उत्पादों की भी बिक्री हो रही है.

रांची में पलाश होली स्पेशल डिस्प्ले स्टॉल

जेएसएलपीएस के स्टॉल में पांच वेराइटी में रंग-बिरंगे गुलाल उपलब्ध हैं. इसकी खरीदारी नजदीकी पलाश मार्ट अथवा होली स्पेशल डिस्प्ले स्टाल से की जा सकती है. रांची में पलाश हर्बल गुलाल के स्टॉल राज्य सरकार के प्रमुख कार्यालयों एफएफपी भवन, सचिवालय (धुर्वा), झारखंड उच्च न्यायालय परिसर और प्रमुख व्यावसायिक स्थलों यथा रांची मॉल, न्यूक्लियस मॉल, स्प्रिंग सिटी मॉल (हिनू), डोरंडा बाजार, अटल वेंडर मार्केट, पैंटालूंस (लालपुर के समीप), रिलायंस मॉल (कांके रोड), मोरहाबादी मैदान और एजी मोड़ आदि में संचालित किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel