रांची.
तीन मई से रांची में शुरू हो रही साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने भूटान की टीम शुक्रवार को रांची पहुंच चुकी है. इस दल में सात एथलीट शाामिल हैं. शनिवार को सुबह सारे एथलीटों ने रोड रनिंग की. उसके बाद बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचे. वहां पहुंच कर उनलोगों ने स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे दूसरे एथलीटों से मिले और बातचीत भी की. सारे एथलीटों ने स्टेडियम में एक्सरसाइज भी की और जम कर पसीना बहाया. एथलीटों ने करीब दो घंटे स्टेडियम में समय बिताया. सारे एथलीट अपने कोच किनजैंग दोरजी की अगुवायी में अभ्यास किया.रांची का मौसम शानदार है : उग्येन
साउथ एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आये भूटान के एथलीट डी उग्येन को रांची का मौसम भा गया. उग्येन बताते हैं कि रांची पहली बार आया हूं. यहां का मौसम बहुत अच्छा है. खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने के लिए यहां का मौसम काफी बेहतर है. वो कहते हैं कि चैंपियनशिप शुरू होने में अभी 13 दिन हैं, रांची शहर की सैर करेंगे. यहां के पारंपरिक व्यंजनों का भी स्वाद चखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

