10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओबीसी के मुद्दे पर बेईमानी कर रहे सत्ताधारी दल : वैश्य मोर्चा

झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार को होटल आलोका में हुई. अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने की.

रांची. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार को होटल आलोका में हुई. अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने की. श्री साहू ने कहा कि झारखंड में ओबीसी के मुद्दे पर सत्ताधारी दल बेईमानी कर रहे हैं. एक ओर 27% आरक्षण देने से बच रहे हैं, तो दूसरी ओर राज्य सरकार के अधिकारी ट्रिपल टेस्ट के सवाल पर हाइकोर्ट को गुमराह कर रहे हैं. पिछड़े वर्ग की बुनियाद पर खड़ा राष्ट्रीय जनता दल और संविधान की दुहाई देने वाली कांग्रेस पार्टी भी झारखंड में पिछड़ों को धोखा दे रही है.

श्री साहू ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए ट्रिपल टेस्ट कराया जा चुका है. आधे से अधिक नगर निगम, परिषद और पंचायतों में ओबीसी की आबादी 50% से अधिक है, फिर भी कोर्ट को भ्रमित किया जा रहा है. ओबीसी को वंचित करने के लिए आंकड़े जानबूझकर नहीं जुटाये जा रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यही स्थिति रही, तो वैश्य मोर्चा हाइकोर्ट में इंटरवेनर बनेगा और सारे सबूत व आंकड़े कोर्ट के समक्ष रखेगा. मोर्चा जल्द ही मुख्यमंत्री और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपेगा. बैठक में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की मांग की गयी. साथ ही नगर निकाय चुनाव पर भी चर्चा की गयी.

सातवां स्थापना दिवस 12 को रांची में मनेगा

बैठक में निर्णय लिया गया कि डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर 12 अक्तूबर को रांची में मोर्चा का सातवां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा. समारोह को सफल बनाने के लिए 11 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया है. इसमें हीरानाथ साहू, रामसेवक प्रसाद, सहदेव चौधरी, परशुराम प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, अशोक गुप्ता, कपिल प्रसाद साहू, कृष्णा साहू, अनिल वैश्य, राजेंद्र साहू और मनोज कुमार को शामिल किया गया है. हीरानाथ साहू को तैयारी समिति का अध्यक्ष चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel