रांची. बावरा मन मेरा…गीत के साथ रॉक म्यूजिक की धुन कॉलेज कैंपस के बाहर तक सुनायी दे रही थी. स्टेज पर बैंड के गिटारिस्ट, वोकलिस्ट, ड्रमर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. दूसरी ओर स्टूडेंट्स बैंड्स के परफॉरमेंस को इंज्वाॅय कर रहे थे. अवसर था एमिटी यूनिवर्सिटी और रेडियो धूम के बैटल ऑफ बैंड्स के सेमीफाइनल इवेंट का. यह कार्यक्रम बुधवार को एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कैंपस में हुआ. इसमें 12 बैंड ने परफॉर्म किया. इस दौरान निर्णायकों ने पांच बैंड को प्रस्तुति के आधार पर फाइनल के लिए चयन किया. फाइनल मुकाबला 20 मार्च को होगा. इस प्रतियोगिता में पहले स्थान के लिए 50,000 रुपये, दूसरे स्थान के लिए 30,000 रुपये और तीसरे स्थान के लिए 20,000 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा.
रॉक म्यूजिक से गूंजा कैंपस
बैटल ऑफ बैंड्स के सेमीफाइनल में द मेलोडी एडिक्टस ने बावरा मन…, मैं तेरे प्यार में जोगन हो गयी…आदि गीतों पर बेजोड़ प्रस्तुति दी. वहीं वेरिएंट्स बैंड ने दिल से…जैसे गीतों के साथ इंडियन क्लासिकल फ्यूजन पेश किया. जेनेसिस बैंड ने कर्नाटक क्लासिकल म्यूजिक के साथ रॉक फ्यूजन प्रस्तुत किया. वहीं द फूल्स बैंड ने द स्कोरपियन के कवर सांग स्टिल लविंग…पर अपनी प्रस्तुति दी. इसमें उन्होंने वेस्टर्न रॉक म्यूजिक प्रस्तुत किया. दूसरे बैंड्स ने भी विद्यार्थियों को झुमाया. दर्शक दीर्घा में रॉक म्यूजिक से ऊर्जा भर दिया. स्टूडेंट्स ने सभी बैंड्स की प्रस्तुति को खूब इंज्वाॅय किया.फाइनल में इन बैंड का हुआ चयन
बैटल ऑफ बैंड्स के फाइनल में पांच बैंड का चयन किया गया. इसमें एग्जिस्टेंस, ड्यूटेरोनॉमी, जेनेसिस, फोर लीफ क्लोवर, नाॅर्थर्न क्लाउ्डस शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है