14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से सड़कें सराबोर, घरों में घुसा पानी

रांची : सोमवार को राजधानी में आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं कई इलाके में घरों में घुस गये बारिश के पानी ने शहर, खास कर नालियों की सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल दी. सोमवार को शहर की कई सड़कें तालाब होने का भ्रम पैदा कर रही […]

रांची : सोमवार को राजधानी में आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं कई इलाके में घरों में घुस गये बारिश के पानी ने शहर, खास कर नालियों की सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल दी. सोमवार को शहर की कई सड़कें तालाब होने का भ्रम पैदा कर रही थी. आधे घंटे की इस बारिश से हलधर प्रेस गली पूरा जलमग्न हो गया था. यहां एक दर्जन से ज्यादा घरों में बारिश का पानी घुस गया.

देर रात तक लोग घरों से पानी निकालने में लगे थे. उधर नालियों के जाम होने के कारण इनमें बहता गंदा पानी ओवरफ्लो कर सड़कों पर भी बह रहा था. मेन रोड व एचबी रोड पर लोग काला पानी बहता देख रहे थे. इधर इस्लाम नगर से बहू बाजार के पास निकलने वाले नाले ने तो नदी का रूप धारण कर लिया था. यहां पानी का बहाव इतना तेज था कि यह ओवरफ्लो कर सड़क पर पसर रहा था. वहीं आसपास के कई घरों में भी यह पानी घुस गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें