रांची (ब्यूरो प्रमुख). विधानसभा में मंगलवार को बोकारो पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड (बीपीएससीएल) के फ्लाई-ऐश से बोकारो के गरगा नदी और दामोदर को प्रदूषित करने का मामला उठा. कंपनी के छह ऐस पांड भर चुके हैं और छाई नदी में जा रहा है. इस मामले में सरकार ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी है.
सदन में अल्पसूचित के तहत मामला उठाते हुए जदयू विधायक ने कहा कि कंपनी केंद्र सरकार का नियम नहीं मान रही है. सवाल के जवाब में भ्रम फैलाया जा रहा है. इस मामले में सदन की कमेटी बनाकर जांच किया जाना चाहिए. कंपनी के सभी फ्लाई-ऐश पांड भर चुके हैं और गरगा नदी से होते हुए दामोदर प्रदूषित हो रही है. यह गंभीर मामला है. इस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र महतो का कहना था कि विभाग द्वारा कंपनी पर 73 लाख का फाइन किया गया है. इस पर विधायक श्री राय का कहना था कि फाइन इस मामले में नहीं हुआ है. तटबंध टूटने के मामले में कंपनी पर फाइन किया गया और अब तक वसूला नहीं गया है. कूलिंग पांड पर छाई तैर रही है. कंपनी पांड खाली नहीं कर रही है.एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट आ जायेगी
मंत्री श्री महतो का कहना था कि तीन सदस्यीय जांच टीम बना दी गयी है. एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट आ जायेगी. सरकार कार्रवाई करेगी. विधायक श्री राय का कहना था कि जांच टीम में जिनको शामिल किया गया है, कार्रवाई तो उन पर ही होना चाहिए. जिन पर जांच होनी चाहिए, कमेटी में हैं. ऐसे में न्याय क्या होगा. मंत्री ने कहा कि आवश्यकता होगी, तो विधानसभा की जांच कमेटी बन जायेगी. पहले विभागीय जांच होने दीजिए, सुस्पष्ट जांच होगी. कार्रवाई भी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है