10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स निदेशक ने चयन समिति व स्क्रूटनी समिति को जारी किया शोकॉज

रिम्स में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के विभिन्न पदों पर नियुक्ति में की गयी अनियमितता पर स्क्रूटिनी व चयन समिति को शोकॉज जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के आदेश के आलोक में रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने दो समितियों से चूक या गलती की जानकारी मांगी है.

रांची : रिम्स में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के विभिन्न पदों पर नियुक्ति में की गयी अनियमितता पर स्क्रूटिनी व चयन समिति को शोकॉज जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के आदेश के आलोक में रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने दो समितियों से चूक या गलती की जानकारी मांगी है. समितियों को शोकॉज जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 जून को जारी किये गये आदेश पत्र से अवगत कराया गया है.

बिंदु पांच पर विशेष ध्यान देते हुए जवाब देने को कहा गया है. समितियों से पूूछा गया है कि समिति द्वारा चूक या गलती हुई है, तो इसकी जानकारी दी जाये. चूक या गलती हुई है, तो क्यों नहीं नियमानुसार कार्रवाई की जाये? शोकॉज के लिए जारी पत्र में कहा गया है कि रिम्स स्वायतशासी संस्था है, जिसमें शासी परिषद का निर्णय सर्वोच्च होता है.

समितियों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रतिवेदन को आगामी शासी परिषद में रखा जायेगा. शासी परिषद द्वारा जारी किये गये निर्णय के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. रिम्स निदेशक कार्यालय द्वारा 16 जून को शोकॉज जारी किया गया है. यथाशीघ्र समितियों को प्रतिवेदन सौंपने को कहा गया है.

तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नियुक्ति में कैसे हुई गलती, क्याें न कार्रवाई की जाये

स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर चयन व स्क्रूटनी समितियों से चूक या गलती से संबंधित जानकारी मांगी गयी है. प्रतिवेदन को शासी परिषद में रखा जायेगा. कार्रवाई वहीं से तय की जायेगी.

– डॉ दिनेश कुमार सिंह, निदेशक, रिम्स

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें