प्रतिनिधि, बेड़ो.
महादानी मैदान में बुधवार को डॉ कार्तिक उरांव जयंती मनायी गयी. समारोह का आयोजन चाला अखड़ा खोड़हा ने किया. कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सहयोग से आयोजित समारोह में आदिवासी समाज के खोड़हा दलों ने पारंपरिक वेशभूषा, ढोल, मांदर और नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते शामिल हुए. उन्होंने सामूहिक प्रार्थना और डॉ कार्तिक उरांव की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया. वक्ताओं ने कहा कि अपने धर्म, संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए एकजुटता जरूरी है. डॉ उरांव ने आदिवासियों के विकास के लिए जो सपना देखा था, उन्हें हमें पूरा करना है. समारोह में सभी लोगों ने डॉ उरांव के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. समारोह को आयोजन समिति के अध्यक्ष जगरन्नाथ भगत, 12 पाड़हा राजा विशाल उरांव, राकेश भगत, सुका उरांव, अनिल उरांव, बाणी कुमार राय, भवानी शरण सिंह, जोगेन्दर उरांव, जमुना सिंह, नरुआ उरांव, रवींद्र वर्मा व सुमित्रा उरांव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. इसके पूर्व महादानी मैदान में 30 खोड़हा टीम ने गाजे-बाजे के साथ परंपरागत नाच व गान प्रस्तुत किया. समारोह की अध्यक्षता मनोज उरांव, संचालन जगरन्नाथ भगत व धन्यवाद ज्ञापन विशू उरांव ने किया. समारोह में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.डॉ कार्तिक उरांव जयंती समारोह में शामिल हुई 30 खोड़हा टीम
बेड़ो फोटो- समारोह में शामिल खोड़हा दल.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

