रांची. आवासीय विद्यालय (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति) और एकलव्य मॉडल, आश्रम आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए नौ मार्च को विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. कक्षा छह, सात और आठ में नामांकन लिया जायेगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया है. निषेधाज्ञा परीक्षा केंद्र अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला प्लस टू उच्च विद्यालय, बालकृष्ण उच्च विद्यालय, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय और शिवनारायण मारवाड़ी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की 200 मीटर की परिधि में लागू रहेगी.
जाकिर हुसैन पार्क, मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के पास भी निषेधाज्ञा
रांची. जिला प्रशासन द्वारा कहा गया है कि हाल के दिनों में पूर्व में निर्धारित जाकिर हुसैन पार्क पर संगठनों द्वारा धरना, प्रदर्शन, जुलूस और रैली आयोजित की जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के पास भी ऐसे आयोजन किये जा रहे हैं. इससे सरकारी कामकाज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है. ऐसे में दोबारा आगाह किया जा रहा है कि इन स्थानों पर निषेधाज्ञा लागू है, उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है