29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : गणतंत्र दिवस समारोह की ड्रोन से होगी निगरानी

Ranchi News : गणतंत्र दिवस पर रविवार को राजकीय समारोह स्थल मोरहाबादी मैदान सहित आसपास की सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी की जायेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. गणतंत्र दिवस पर रविवार को राजकीय समारोह स्थल मोरहाबादी मैदान सहित आसपास की सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी की जायेगी. वहीं सुरक्षा को लेकर रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), इको, जैप, आइआरबी, जिला बल के 1000 पुलिसकर्मियों और अफसरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा वज्र वाहन, अग्निशमन व वाटर केनन को भी समारोह स्थल पर रखा गया है. सादे लिबास में स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मी भी निगरानी करेंगे.

सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री

रविवार की सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक राजधानी में बड़े वाहनों की नो इंट्री रहेगी. कांके से आनेवाले वाहन बोड़ेया तक, गुमला-सिमडेगा से आने वाले वाहन कटहल मोड़ तक और जमशेदपुर से आने वाले वाहन सदाबहार चौक तक ही आ सकेंगे. इसी तरह चाईबासा खूंटी से आनेवाले वाहन बिरसा चौक तक, गुमला-सिमडेगा से आने वाले वाहन आइटीआइ बस स्टैंड तक व पतरातू से आने वाले वाहन लॉ यूनिवर्सिटी तक ही आ सकेंगे. वहीं कोकर व बरियातू से आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक और तिलता चौक से पिस्का मोड़ आने वाले वाहन पंडरा बाजार तक ही आ सकेंगे.

वीआइपी

के लिए पार्किंग व्यवस्था

गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के राज्यपाल, सांसद, विधायक व अन्य अतिथि एटीआइ मोड़, सिदो-कान्हू पार्क मोड़ से डॉ श्यामा प्रसाद विवि मोड़ तक और फिर राजकीय गेस्ट हाउस से बांयें मुड़ कर प्रवेश द्वार से मंच तक पहुंचेंगे. इनके लिए पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित है. राज्यपाल के कारकेड की मुख्य मंच के पीछे और वीवीआइपी व अन्य पदाधिकारियों के वाहनों की मंच के पश्चिम नीलांबर-पितांबर पार्क (ऑक्सीजन पार्क) के बगल में पार्किंग होगी. नारंगी पास वाले वाहन मुख्य मंच के पश्चिम में बनी पार्किंग में, ग्रीन पास वाले बापू वाटिका के सामने और मीडियाकर्मी के वाहन आर्मी ग्राउंड में पार्क किये जा सकेंगे. वहीं सामान्य वाहन टीआरआइ के पास पार्किंग स्थल पर रहेंगे. ग्रीन पास वाले वाहनों को करमटोली चौक से सीधे मोरहाबादी मैदान की ओर प्रवेश की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel