रांची. नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन रांची (नोबा) की कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया है. यह पुनर्गठन डीएसपीएमयू के सभागार में नोबा की आमसभा में किया गया. नवगठित कार्यकारिणी में रांची के पूर्व सिविल सर्जन डॉ अखिलेश चौधरी अध्यक्ष, राजेश प्रसाद सिन्हा उपाध्यक्ष, सुनील चंद्र सचिव, आभा कुमारी विशेष सचिव, रमा निवास संयुक्त सचिव, प्रो गणेश चंद्र बास्की कोषाध्यक्ष, सुरेश भगत संयुक्त कोषाध्यक्ष, नवीन कुमार संगठन सचिव, ज्ञान सौरभ सूचना जनसंपर्क सचिव तथा गोपाल प्रसाद, विनोद कच्छप, बहामन टूटी, डॉ सौरभ बेसरा, अभिषेक कुमार व डॉ प्रिंस उरांव सदस्य बनाये गये हैं. आम सभा में आगामी गतिविधियों पर भी निर्णय लिया गया. कहा गया कि नोबा रांची एक पंजीकृत सामाजिक संस्था है, जिसे पूर्ववर्ती विद्यार्थियों द्वारा चलाया जाता है. इसका मूल उद्देश्य पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के मेल-मिलाप के साथ-साथ एक सामूहिक कार्यबल का गठन, बौद्धिक विमर्श, नीति निर्धारक, प्राथमिकता के सामाजिक पहलुओं पर लघु एवं दीर्घकालिक भागीदारी देना है. आम सभा में अगले सामाजिक कार्यक्रम के रूप में रांची जिले के एक गांव का चयन कर उसे आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया. कार्ययोजना के तहत वर्षा आधारित कृषि से इतर वैज्ञानिक कृषि प्रशिक्षण, गर्भवती मां व टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण, स्लो लर्नर के लिए शिक्षण पद्धति के ऊपर कार्यशाला तथा वृद्ध जनों के लिए स्वास्थ्य जांच व कम्युनिटी सपोर्ट की दिशा में सतत प्रयास की बात कही गयी. इस सामाजिक अभियान के लिए संबंधित विशेषज्ञों को जोड़ कर एक उप समिति के गठन का काम कार्यकारिणी समिति करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है