रांची. सरला देवी बिड़ला अंडर-14 क्रिकेट के प्री क्वार्टर फाइनल में जेएपी सीए ने साईं धुर्वा को 108 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले खेलते हुए जेएपी सीए ने 215 रन बनाये. टीम की ओर से अभिषेक(104 नाबाद) ने नाबाद शतकीय पारी खेली. वहीं आर्यव ने 25 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी साईं धुर्वा की पूरी टीम 107 रन बनाकर आउट हो गयी.टीम की ओर से आयुष ने सर्वाधिक 41 रन बनाये. जेएपी सीए के ओमदीप को चार विकेट मिला.संक्षिप्त स्कोर : जेएपी सीए : 215 रन. (अभिषेक 104 नाबाद, आर्यव 25). साईं धुर्वा : 107 रन. (आयुष 41, ओमदीप चार विकेट, रमण व सक्षम को दो-दो विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है