रांची. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन ने मोरहाबादी मैदान में वॉकथॉन का आयोजन किया. बापू वाटिका से सुबह 6:30 बजे तीन किमी लंबे वाॅकथॉन में एसोसिएशन की सदस्यों के अलावा शहर की महिलाएं भी शामिल हुईं. एसोसिएशन के पहले वॉकथॉन को मीरा मुंडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. चेयरपर्सन विनीता शरण और झूमा सरकार ने दौड़ शुरू की. अध्यक्ष आरती सिंह ने इसके उद्देश्य बताये. इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रेणुका सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्रा सिंह आदि उपस्थित थे.
डॉ ज्योत्सना बनीं ऑल इंडिया वीमेंन कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष
ऑल इंडिया वीमेन काॅन्फ्रेंस अशोक नगर, मुख्य शाखा की नयी कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. नौ पदों का चुनाव शैल झा की अध्यक्षता में हुआ. चुनाव में पदाधिकारी माया वर्मा, कुमुद शरण और सरोज बाला वर्मा थी. इसमें अध्यक्ष डॉ ज्योत्सना कुमार, उपाध्यक्ष कृष्ण श्रीवास्तव एवं मंजुला जायसवाल, सचिव निर्मला सिंह, सह सचिव पूर्णिमा घोष व शालिनी सिंह, कोषाध्यक्ष नीति नारायण और सह कोषाध्यक्ष प्रीति बनर्जी व अरुण बनीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है