रांची. रांची विवि एनएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी एवं मास कम्यूनिकेशन इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर हातमा बस्ती में शुरू हुआ. विवि एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार ने शिविर का शुभारंभ किया. इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी के निदेशक डॉ मयंक मिश्रा ने स्वयंसेवकों को ऊर्जा के साथ शिविर चलाने के लिए प्रेरित किया. मास कम्यूनिकेशन के निदेशक डॉ बसंत झा ने युवा पीढ़ी को नशा मुक्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा. कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हैप्पी भाटिया द्वारा किया गया. पहले दिन स्वयंसेवक झारखंड चौक, हातमा के आसपास के क्षेत्रों में 60 घरों का सर्वे कर गांवों से जुड़ी समस्याओं से परिचित हुए. इस अवसर पर आइएलएस के कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ नीतेश राज सहित अजीत कुमार सिंह, निशिकांत प्रसाद, मास कम्यूनिकेशन के पी तिवारी सहित रिकेष, रुक्मिणी, रश्मि, विधि, श्रेया, नीरज, गौरव, सागर, सचिन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

