27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : 41.50 लाख की ठगी करनेवाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मुंबई जायेगी रांची पुलिस

अपर बाजार के नार्थ मार्केट बूचड़ गली के कपूर व्यवसायी से की गयी है ठगी

वरीय संवाददाता, रांची. अपर बाजार के नार्थ मार्केट बूचड़ गली स्थित डीके इंटरप्राइजेज नामक प्रतिष्ठान चलाने वाले कपूर व्यवसायी दिनेश कुमार से 41.50 लाख रुपये की ठगी करने वाले सरस्वती कपूर कंपनी के अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस मुंबई जायेगी. जिन्हें गिरफ्तार किया जाना है, उनमें अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक धर्मिल अनिल बोदानी, कार्यकारी निदेशक श्यामल अनिल बोदानी, सीइओ पराग किशोर सतोशकर, उप सीइओ रूपेश अंचन और सुनील सुरेश कुर्ले शामिल हैं. ठगी के संबंध में व्यवसायी दिनेश कुमार (कोकर चौक निवासी ) ने 26 नवंबर 2024 को कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कपूर व्यवसायी दिनेश कुमार की ओर से सरस्वती कपूर कंपनी के पांच पदाधिकारियों पर ठगी और बिना नोटिस के डिस्ट्रीब्यूटरशिप रद्द करने का आरोप लगाया गया है. रांची पुलिस की ओर से बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी संबंधित कंपनी ओरिएंटल एरोमेटिक लिमिटेड (सरस्वती कपूर कंपनी) की ओर से कोई जवाब रांची पुलिस को नहीं दिया जा रहा है. इसलिए रांची पुलिस कभी भी आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है. गौरतलब है कि प्राथमिकी दर्ज हाेने के बाद सरस्वती कपूर कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक धर्मिल अनिल बोदानी, कार्यकारी निदेशक श्यामल अनिल बोदानी और अन्य तीन अधिकारियों ने झारखंड उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन दायर किया था, जिसमें न्यायालय ने उन सभी पर 19 फरवरी 2025 तक पीड़क कार्रवाई करने पर रोक लगायी थी. 19 फरवरी को झारखंड हाइकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए ओरिएंटल एरोमेटिक लिमिटेड के सभी दलीलों को खारिज करते हुए इस मामले को धोखाधड़ी का मामला करार दिया और पीड़क कार्रवाई करने पर लगी रोक को हटा लिया. अब उक्त कंपनी के अधिकारियों की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है. ऐसे में रांची पुलिस कभी भी इस कंपनी के पांचों पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें