रांची, शुभम हल्दार (तमाड़): रांची जिला के बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने तमाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कार्यपालक पदाधिकारी अंजली मेहता और प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी भी मौजूद थीं. एसडीएम ने अस्पताल के विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जांच की. जिसमें रजिस्टर पंजी और दवाओं के स्टॉक की स्थिति प्रमुख रूप से शामिल थी.
108 एंबुलेंस के अलावा दो अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध
निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने एसडीएम को बताया कि सीएचसी के पास 108 एंबुलेंस के अलावा दो अतिरिक्त एंबुलेंस भी उपलब्ध हैं. लेकिन चालक एक ही है. यह एंबुलेंस मरीजों को निशुल्क सेवा प्रदान कर रही हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : एक थे आचार्य चाणक्य जिनके अपमान ने कराया नंद वंश का पतन और मौर्य वंश की स्थापना
अल्ट्रासाउंड और चारदीवारी की कमी पर दिया गया जोर
अस्पताल प्रशासन ने एसडीएम को अल्ट्रासाउंड मशीन और चारदीवारी की कमी के बारे में अवगत कराया. इस पर एसडीएम बेसरा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले को वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा. ताकि आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जा सके.
अधूरा पड़ा चिकित्सकों का आवासीय भवन भी जांचा
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सीएचसी परिसर में स्थित अधूरे पड़े चिकित्सकों के आवासीय भवन का भी जायजा लिया. यह भवन वर्ष 2008 में 14 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था. लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है. एसडीएम ने इस अधूरे भवन को देखकर नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी कर आवश्यक कार्रवाई करने के बात कही.
स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन
एसडीएम ने निरीक्षण के बाद कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करें.