Ranchi Crime: रांची-राजधानी रांची के सदर अस्पताल में जन्मी चार दिन की नवजात बच्ची का अल्बर्ट एक्का चौक के समीप से अपहरण कर लिया गया. घटना को लेकर बच्ची के पिता रामगढ़ निवासी उमेश बेदिया की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची के अपहरण को लेकर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को बच्ची की मौसी पर शक है. पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस ने शुरू की जांच
दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरा के आधार पर जांच शुरू की, तब देखा कि बच्ची को सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे अंतिम बार उसकी मौसी सुकुरमुनी बेदिया अस्पताल से लेकर बाहर निकली थी. इस दौरान उसके साथ एक अन्य महिला थी. दोनों सबसे पहले सदर अस्पताल से निकलने के बाद सर्जना चौक पहुंची. इसके बाद वहां से पैदल मेन रोड स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में दर्शन कर वापस अल्बर्ट एक्का चौक के समीप पहुंची. सभी स्थानों पर बच्ची अंतिम बार सीसीटीवी फुटेज में मौसी की गोद में देखी गयी है. यहां से आगे का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को नहीं मिला है. जब इस बिंदु पर सुकुरमुनी बेदिया से पूछताछ की गयी, तब उसने पुलिस को बताया कि एक अपरिचित महिला उसे अस्पताल में ही मिली थी. महिला ने कहा कि बच्चे की मां को दूध नहीं हो रहा है. इसके बाद उसने दवा लाने के लिए मेन रोड जाने की बात सुकुरमुनी बेदिया से कही. इस दौरान बच्ची भी अस्पताल में रो रही थी. इस कारण वह बच्ची को साथ लेकर अपरिचित महिला के साथ निकल गयी.
महिला बच्ची को लेकर कहीं भाग गयी-सुकुरमुनी बेदिया
सुकुरमुनी बेदिया के अनुसार, अल्बर्ट एक्का चौक के समीप मंदिर में हाथ जोड़कर प्रणाम करने के लिए उसने बच्चे को अपने साथ मौजूद महिला के हाथों में दिया था, लेकिन इसी बीच अचानक वह महिला बच्ची को लेकर कहीं भाग गयी. सभी स्थानों पर लगे सीसीटीवी में संदिग्ध महिला भी सुकुरमुनी बेदिया के साथ नजर आ रही है. पुलिस को पूरे मामले में सुकुरमुनी बेदिया की भूमिका पर संदेह है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
पिता ने अस्पताल से ही अपहरण का लगाया आरोप
सदर अस्पताल में सिजेरियन विधि से बच्ची का जन्म 14 फरवरी को हुआ था, लेकिन मंगलवार की सुबह जब बच्ची परिजनों को नहीं मिली, तब परिजन परेशान हो गये. इसके बाद सदर अस्पताल से बच्ची के अपहरण का आरोप लगाकर परिजन हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच करने पहुंची. बच्ची के पिता रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र स्थित सुथरपुर हुन्हें टांड़ निवासी उमेश बेदिया ने सदर अस्पताल से ही बच्ची के अपहरण को लेकर अज्ञात महिला पर केस दर्ज कराया है. पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि 17 फरवरी की शाम सात से रात के नौ बजे के बीच बच्ची अपनी मौसी के पास थी. इसी दौरान एक अनजान महिला वार्ड में अंदर आयी और बच्ची को खेलाने के बहाने बच्ची की मौसी की गोद से लेकर भाग गयी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने इन्हें दी बड़ी सौगात, महिलाएं अब रात में भी कर सकेंगी काम, बकाया विवाद खत्म
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था काफी आपत्तिजनक, बताने में आती थी शर्म, लोग उड़ाते थे मजाक