Ranchi Crime: रांची-कोयला और ईंट कारोबारी मनीष धानुका ने रविवार को खुद को गोली मार ली. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वह कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना के रहनेवाले थे. वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और थाना प्रभारी आदिकांत महतो मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कमरे में बेड के पास गिरे हुए थे मनीष धानुका
रांची पुलिस ने जानकारी दी है कि मनीष धानुका की डेड बॉडी उनके ही घर के कमरे से मिली है. कमरे में बेड के पास ही वे गिरे हुए थे. वहीं पर हथियार भी पड़ा मिला. इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, कोतवाली थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. खबर मिलते ही आस-पास के लोग भी बाहर जुट गए.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पलामू में बारात जा रहा दूल्हे का जीजा अरेस्ट, तीन साल से था फरार, ये है संगीन आरोप
ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: शराब के नशे में हुई कहासुनी, लाठी से पीट-पीट कर दो को मार डाला, आरोपी अरेस्ट