14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : दुबई में पाकिस्तान पर टीम इंडिया की जीत पर झूम उठी रांची, हर चौक-चौराहे पर जश्न का धमाका

ranchi news दुबई में पाकिस्तान पर टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत का जो जश्न रांची में दिखा, उसने साबित कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं का एक हिस्सा है.

रांची. भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि देशभक्ति, जुनून और गर्व का एक अनोखा संगम होता है. जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो दोनों देशों के प्रशंसकों का जोश चरम पर पहुंच जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को दिखा. दुबई में पाकिस्तान पर टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत का जो जश्न रांची में दिखा, उसने साबित कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं का एक हिस्सा है. रविवार को दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की.

धौनी के शहर में दिखा अलग ही जोश

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धौनी के गृहनगर रांची में इस जीत का जश्न बेहद खास रहा. रविवार की छुट्टी होने की वजह से लोग पूरे दिन मैच का लुत्फ उठाते नजर आये. जैसे ही टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी, लोगों का उत्साह और बढ़ गया. जमकर पटाखे फूटे. पूरा आसमान जीत की आवाज से गूंज उठा. राजधानी के मॉल्स, कैफे और टीवी शो-रूम में बड़ी स्क्रीन पर लोग मैच का आनंद लेते दिखे. मोहल्लों में लोग तिरंगा झंडा लेकर निकले और भारत की बैटिंग के हर चौके-छक्के पर जमकर जयकारे लगाये.

अलबर्ट एक्का चौक बना जश्न का केंद्र

जैसे-जैसे टीम इंडिया जीत के करीब पहुंची, वैसे-वैसे रांची का अल्बर्ट एक्का चौक प्रशंसकों से भरने लगा. लोग हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे और ‘टीम इंडिया जिंदाबाद…’, ‘खेलते रहो इंडिया…’ जैसे जोशीले नारे लगाने लगे.

फैंस बोले : संडे को फन डे बना दिया टीम इंडिया ने

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद क्रिकेट प्रेमी रवि केडिया ने कहा : वेलडन टीम इंडिया! पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने संडे को फन डे बना दिया. शुरुआत में रोहित शर्मा का विकेट गिरते ही हल्की टेंशन हो गयी थी, लेकिन शुभमन गिल ने 46 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार बैटिंग ने मजा ला दिया.

बच्चों में भी दिखा जबरदस्त जोश

टीम इंडिया की जीत का असर सिर्फ युवाओं तक ही सीमित नहीं था. बच्चे और युवतियां भी अपने चेहरे पर तिरंगे का रंग लगाकर इस खुशी में शामिल हुए. फिल्मी गानों पर डांस हुआ और पूरे माहौल में देशभक्ति की भावना झलक रही उठी.

पटाखे फूटे, आतिशबाजी से चमका आसमान

जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को हराया, वैसे ही विभिन्न चौक-चौराहों पर जबरदस्त आतिशबाजी शुरू हो गयी. पूरा इलाका भारत की जीत के जश्न में डूब गया. लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते नजर आये.

””किंग कोहली”” की बल्लेबाजी ने जीता दिल

भारत की जीत के बाद फैंस ने विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की खूब तारीफ की. प्रशंसक दिलीप कुमार ने कहा : काफी दिनों बाद विराट कोहली के बल्ले से इतने अच्छे शॉट्स देखने को मिले. सच में, विराट किंग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel