19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के बस स्टैंड की बदल जाएगी तस्वीर! यात्रियों को मिलेगी हाईटेक फैसिलिटी

Ranchi Bus Stand: रांची के तीनों बस स्टैंडों- आइटीआई बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा टर्मिनल (खादगढ़ा)- का कायाकल्प अब राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 48.72 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है. इसके बाद यात्रियों को अब और आधुनिक सुविधाएं मिल सकेगी.

Ranchi Bus Stand: राजधानी रांची के तीन प्रमुख बस टर्मिनलों-आइटीआई बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल (खादगढ़ा) नये रूप में दिखाई देगा. क्योंकि इन सभी बस स्टैंडों का राष्ट्रीय मानकों के अनुसार कायाकल्प करने का फैसला ले लिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन सभी टर्मिनलों के आधुनिकीकरण, नवीनीकरण और जीर्णोद्धार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कुल 48.72 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इनमें आइटीआई बस स्टैंड के लिए 24.77 करोड़, सरकारी बस डिपो के लिए 20.19 करोड़ और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के लिए 3.76 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. मंत्री ने विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को जुडको के माध्यम से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है.

आइटीआई बस स्टैंड बनेगा अत्याधुनिक

आइटीआई बस स्टैंड को आधुनिक रूप में विकसित किया जाएगा. यह तीन एकड़ जमीन पर बनेगा, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर 2330 वर्गमीटर और फर्स्ट फ्लोर पर 880 वर्गमीटर में टर्मिनल भवन तैयार होगा. यहां ड्राइवर कैंटीन, मेंटेनेंस शेड, गार्ड रूम, स्लाइडिंग प्रवेश द्वार, प्रतीक्षालय, कार-ऑटो-ई-रिक्शा पार्किंग जैसी तमाम सुविधाएं होंगी. फर्स्ट फ्लोर पर रेस्टोरेंट, प्रशासनिक भवन, टिकट काउंटर, डॉरमेट्री, लॉकर युक्त गेस्ट रूम और हरियाली के लिए लैंडस्केपिंग की व्यवस्था की जाएगी. इस टर्मिनल से रोजाना 416 बसें संचालित की जाएंगी.

Also Read: 3-4 दिन में झारखंड से हो जायेगी मानसून की वापसी, बारिश से मिलेगी राहत

सरकारी बस डिपो का होगा पुनर्निर्माण

साल 1962 से 1970 के बीच बना यह सरकारी बस डिपो अब जर्जर स्थिति में है. इसे 20.19 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों के अनुरूप दोबारा बनाया जाएगा. नए भवन में 1771 वर्गमीटर ग्राउंड फ्लोर और 845 वर्गमीटर फर्स्ट फ्लोर पर आधुनिक सुविधाएं होंगी.
यहां गार्ड रूम, मेंटेनेंस एरिया, डॉरमेट्री, प्रतीक्षालय, फूड कियोस्क, बस वे, स्लाइडिंग गेट, कार और ऑटो स्टैंड जैसी सुविधाएं मिलेंगी. यहां रोजाना लगभग 512 बसें परिचालित होंगी.

बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का होगा जीर्णोद्धार

खादगढ़ा स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल को 3.76 करोड़ रुपये की लागत से बेहतर और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. 11.6 एकड़ में फैले इस परिसर में 31 बस वे, 89 बसों और 70 कारों की पार्किंग, स्मार्ट शेड, 50 बेड की डॉरमेट्री, रेस्टरूम, स्नानागार, गेस्टहाउस, हाईमास्ट लाइट और महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाएगी. साथ ही परिसर का सौंदर्यीकरण और लैंडस्केपिंग भी की जाएगी.

सचिव सुनील कुमार ने दिया काम जल्द शुरू करने का निर्देश

प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको को निर्देश दिया है कि तीनों बस टर्मिनलों के टेंडर जल्द जारी कर कार्य शुरू किया जाए. परियोजनाएं पूरी होने के बाद रांची के बस टर्मिनल न सिर्फ राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर के मॉडल टर्मिनल बन जाएंगे, बल्कि यहां यात्रियों को सुरक्षा, स्वच्छता और आधुनिक सुविधाओं का बेहतर अनुभव मिलेगा.

Also Read: Jharkhand Cabinet Date: कैबिनेट की बैठक 16 अक्टूबर को, कई अहम फैसलों को मिल सकती है मंजूरी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel