Table of Contents
Jharkhand Weather: झारखंड से अगले 3-4 दिन में मानसून की वापसी होने की पूरी संभावना है. आज से यानी शनिवार को बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि शनिवार को झारखंड में आंशिक बादल छाये रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. 14 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान है.
5 दिन तक अधिकतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अलीबाग, अहिल्यानगर, अकोला, जबलपुर, वाराणसी और रक्सौल से मानसून की वापसी हो रही है. महाराष्ट्र के शेष भागों, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बहार और संपूर्ण झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और तेलंगाना से भी 3-4 दिन में मानसून की वापसी के लायक स्थितियां बन रहीं हैं.
Jharkhand Weather: झारखंड में कमजोर पड़ चुका है मानसून
मौसम विभाग ने कहका है कि हरियाणा और उससे सटे इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ देखा जा रहा है. इन मौसमी गतिविधियों की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून कमजोर रहा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 20 मिमी वर्षा पलामू के मनोहरपुर में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.4 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड के 11 जिलों में 110 से 312 फीसदी अधिक हुई वर्षा
मौसम पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि रांची में शनिवार को आंशिक बादल छाये रहेंगे, लेकिन इसके बाद 14 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. अक्टूबर में अब तक 67.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 40.6 मिलीमीटर से 66 फीसदी अधिक है. 11 जिलों में अक्टूबर के महीने में 110 फीसदी से 312 फीसदी अधिक बारिश हुई है.
इसे भी पढ़ें
गोइलकेरा-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना का मॉकड्रिल, हूटर बजते ही मची अफरा-तफरी
बरमसिया साइडिंग फायरिंग मामले में ट्रांसपोर्टर कुणाल सिंह सहित 2 गिरफ्तार
कैबिनेट की बैठक 16 अक्टूबर को, कई अहम फैसलों को मिल सकती है मंजूरी
गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

