13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Ex MP Salauddin Ansari Godda Dead: गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी का शुक्रवार को 2:10 बजे निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनने के बाद सैकड़ों लोग उनके घर पहुंचे. परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. अंसारी 1985 से 1989 तक करीब 4 साल गोड्डा के सांसद रहे. तत्कालीन सांसद समीमुद्दीन अंसारी के निधन के बाद हुए उप चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.

Ex MP Salauddin Ansari Death News| मधुपुर, बलराम : गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद प्रो सलाउद्दीन अंसारी (82) का शुक्रवार को मधुपुर के खलासी मोहल्ला स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. उनके निधन की सूचना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. पिछले 14 सितंबर को घर में फिसल कर गिर गये थे. इसकी वजह से उनके सिर में चोट आयी थी. इलाज के लिए उन्हें रांची ले जाया गया था. इलाज कराने के बाद 25 सितंबर को मधुपुर लौटे थे.

1985 से 1989 तक रहे गोड्डा के सांसद

शुक्रवार को 2:10 बजे उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनने के बाद सैकड़ों लोग उनके घर पहुंचे. परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. अंसारी 1985 से 1989 तक करीब 4 साल गोड्डा के सांसद रहे. तत्कालीन सांसद समीमुद्दीन अंसारी के निधन के बाद हुए उप चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ex MP Salauddin Ansari Death News: कल भेड़वा कब्रिस्तान में किये जायेंगे सुपुर्द-ए-खाक

अंसारी मधुपुर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के अलावा एसबीआई और यूको बैंक के केंद्रीय चेयरमैन भी रह चुके हैं. वे अपने पीछे 2 पुत्र, एक पुत्री, नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को भेड़वा कब्रिस्तान में होगा.

इसे भी पढ़ें

रांची में राहुल दुबे गैंग से पुलिस की मुठभेड़, 2 अपराधियों को लगी गोली, 4 हथियारबंद गिरफ्तार

हजारीबाग से 2 नवंबर को शुरू होगा कुड़मी आंदोलन, रांची के मोरहाबादी मैदान में महारैली 11 जनवरी को

43 साल रुका काम डेढ़ महीने में पूरा, 26 करोड़ के प्रोजेक्ट की लागत हो गयी 1800 करोड़ रुपए

को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनेगा इवीएम डिस्पैच व रिसीविंग सेंटर, डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel