पिपरवार. अशोक विहार कॉलोनी, बचरा निवासी रामलाल महतो भाजपा के पिपरवार मंडल अध्यक्ष बनाये गये हैं. वहीं, बचरा बाजारटांड़ निवासी रीना देवी मंडल प्रतिनिधि बनायी गयी है. जानकारी के अनुसार चतरा जिला के भाजपा कार्यालय में रविवार को प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक सीमा शर्मा व मनोज महतो वाजपेयी के नेतृत्व में चुनावी प्रक्रिया पूरी कर उनके नाम की घोषणा की गयी. उनके मनोनयन के बाद चुनाव पर्यवेक्षकों ने माला पहना कर उन्हें बधाई दी. जानकारी के अनुसार पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा का कार्यकाल पूरा हो चुका था. मौके पर जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भाेगता, जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप सिंह, नवीन साह, सांसद प्रतिनिधि रवींद्र कुमार सिंह, धनराज भोगता, सुखी गंझू, राजेंद्र प्रसाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

