रांची. निमिया के दाढी मईया डालेली असनवा की झूमी झूमी न… मईया झुलेली झुलनवा की झूमी झूमी न…जैसे गीतों के बीच अशोक नगर गेट नंबर पांच के सामने स्थित ट्वीन टावर परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर से बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा पूरण बिहार स्थित कुआं तक गयी और कलश में जल लिया गया. फिर भगवान के जयकारे के साथ वापस यह यात्रा मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई. शाम में आरती व प्रसाद वितरण किया गया.
आज सुबह आठ बजे से वेदी पूजन
पांच जून को सुबह आठ बजे से वेदी पूजन सहित अन्य अनुष्ठान होगा. छह जून को गणपति पूजन होगा. शाम सात बजे महाभोग प्रसाद का वितरण किया जायेगा. पूजा-अर्चना में यजमान के रूप में अजीत कुमार-सविता कुमारी, सर्वनेंदु कश्यप-अनुपमा कश्यप और एसके सुमन-रजनी सुमन शामिल हुए. पंडित रवि शास्त्री ने अनुष्ठान संपन्न कराया. आयोजन में प्रशांत कुमार सिंह, ओमप्रकाश अंबष्ठ, मुकेश पांडेय, ललित मोहन, के राय आदि योगदान दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है