पिपरवार. एलओ कॉलोनी, बचरा निवासी अनिल पांडेय की बेटी प्रियंका कुमारी ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र पीजी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर पिपरवार कोयलांचल का नाम रौशन किया है. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, डाल्टेनगंज में छह अक्टूबर को आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने प्रियंका को गोल्ड मेडल प्रदान किया. जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2019-21 में प्रियंका ने अर्थशास्त्र पीजी की परीक्षा में विश्वविद्यालय में टॉप किया था. प्रियंका को गोल्ड मेडल मिलने पर बचरा में खूशी का माहौल है. कई गणमान्य लोगों ने प्रियंका के घर पहुंच कर उसे इस सफलता पर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

