रांची. सर्कुलर रोड, लालपुर में शनिवार को पोताला तिब्बतन मार्केट का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए. उन्होंने मार्केट का उदघाटन किया. इसके बाद विभिन्न स्टॉल पर जा कर जानकारी लेते दिखे. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा से हर संभव सहयोग किया है. ट्रेड फेयर के लिए एक डेडिकेटेड जगह होना चाहिए. इसको लेकर हम प्रयास करेंगे. पोताला मार्केट एसोसिएशन रांची के अध्यक्ष सेरिंग दोरजी सहित स्टॉल लगाने वाले लोग उपस्थित रहे. सेरिंग दोरजी ने बताया कि निर्वासित तिब्बती विगत 55 वर्षों से रांची में मार्केट लगाते आ रहे हैं. हमारा उद्देश्य उचित कीमत पर हर प्रकार के गर्म कपड़े एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है. इस मार्केट में कम कीमत से लेकर ऊंची कीमत और फैशन के अनुरूप कपड़े उपलब्ध हैं. यहां पर 58 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें ठंड के माैसम के लिए विभिन्न प्रकार के गर्म कपड़े रखे गये हैं. यहां पर 50 रुपये से लेकर चार हजार तक के गर्म कपड़े रखे गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

