पिपरवार. पिपरवार-केरेडारी थाना के सीमांत क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने सीआरपीएफ की सहायता से उग्रवादियों की तलाश में सीमांत क्षेत्र के जंगलों में घुसी. लेकिन उग्रवादी पुलिस की आहट पाते ही वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस को सूचना मिली थी कि काफी संख्या में एक उग्रवादी संगठन सदस्य जंगल में डेरा जमाये हुए हैं. इसके बाद रांची, हजारीबाग व चतरा पुलिस हरकत में आ गयी. सीआरपीएफ की मदद से उन्हें घेरने का प्रयास किया गया. छापामारी में कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन उग्रवादियों पर दबाव बनाने में पुलिस सफल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

