PM Narendra Modi 75th Birthday: रांची-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन (17 सितंबर) रांची में धूमधाम से मनाया जाएगा. हवन अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. काफी संख्या में लोगों को सम्मानित किया जाएगा. रांची के जवाहर नगर में नमो पार्क का शुभारंभ किया जाएगा. इस पत्रकार वार्ता में रांची महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहू और रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष धीरज महतो प्रमुख रूप से मौजूद थे.
रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर लगेगा-संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि इस मौके पर 75 स्वच्छता दूतों, 75 पैरामेडिकल स्टाफ, 75 नर्स, 75 किसान, 75 साहित्यकार, 75 सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, 75 Vocal For Local दूत, 75 खिलाड़ी, 75 भूतपूर्व सैनिक, 75 कलाकार, 75 शिक्षक सहित समाज की सेवा कर रहे ऐसे अलग-अलग क्षेत्रों के 75 लोगों को सम्मानित किया जाएगा. काजू बागान स्थित सांसद के आवास परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. इसी दिन स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा. नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी.
सोलर लाइट का होगा शुभारंभ-संजय सेठ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रांची लोकसभा क्षेत्र में 3000 सोलर लाइट का शुभारंभ किया जाएगा. प्लास्टिक मुक्त भारत की ओर एक कदम के तहत 25000 जूट बैग का वितरण पूरे लोकसभा क्षेत्र में किया जाएगा. रांची लोकसभा क्षेत्र के हर परिवार को Family Protection Logbook भी नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएगी. इसका शुभारंभ पीएम के जन्मदिन पर ही होगा. करो योग रहो निरोग के लक्ष्य के साथ Yoga Mat का भी वितरण लोकसभा क्षेत्र में किया जाएगा.

